सुजुकी मोटर कार्पोरेशन की टू व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में कुल 80 लाख टू व्हीलर की प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है । कंपनी ने फरवरी 2006 में गुड़गांव की खिड़की दौला के अपने कारखाने में ऑपरेशंस की शुरुआत की थी। शुरुआत में सुजुकी एक्सेस 125 का प्रोडक्शन किया गया यानी 80 लाख टू व्हीलर की प्रोडक्शन का आंकड़ा पार करने में कंपनी को 18 साल लग गए।
40 लाख व्हीकल्स का निर्माण सिर्फ 6 साल से भी कम समय में कर लिया
कंपनी को 40 लाख टू व्हीलर का प्रोडक्शन करने में 13 साल लग गए। इसके बाद दोगुनी से भी ज्यादा रफ्तार से आगे बढ़ते हुए SMIPL ने अगले 40 लाख व्हीकल्स का निर्माण सिर्फ 6 साल से भी कम समय में कर लिया।
गोरा करने वाली बात ये है की सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने ऑपरेशन की 19 साल में 80 लाख व्हीकल के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया जिसमें वह आखरी 10 लाख विकल्प का प्रोडक्शन सिर्फ एक साल मेंहुआ। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की खबर प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा , 80 लाख व्हीकल्स के प्रोडक्शन के आंकड़े को पार करना ऐसा ही SMIPL की प्रोडक्शन कैपेसिटी का परिणाम है।
इंडिया भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए स्कूटर और मोटरसाइकिल के लिए बड़ी रेंज है
मैं अपने ग्राहक और व्यापारिक साझेदारों को ब्रांड को लेकर निरंतर समर्थन विश्वास के लिए आभार व्यक्त करता हूं गौरतलब है की सुजुकी और मोटरसाइकिल की इंडिया भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए स्कूटर और मोटरसाइकिल के लिए बड़ी रेंज है। कंपनी के घरेलू लाइनअप में 125cc स्कूटर से लेकर 150cc -250cc सीसी मोटरसाइकिल और 800cc तथा इससे ज्यादा कैपेसिटी वाली बाइक्स तक शामिल है।