एग्जाम के समय बच्चे तनाव में आ जाते है। चाहे कितनी ही तैयारी क्यों ना की हो । चाहे परीक्षा स्कूल की हो या फिर किसी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देनी हो। सफलता का डर हमेशा लोगों को सताता है। ऐसे में जब तैयारी अच्छी ना हो तो फिर कुछ बच्चे टीचर के लिए नोट लिखते हैं उनके पास करने के लिए रिक्वेस्ट करते दिखते हैं। ऐसे ही बच्चे की कॉपी इन दिनों वायरल हो रही है।
वीडियो में टीचर घटना के बारे में बताते हुए नजर आ रहे है
वायरल हो इस वीडियो में टीचर घटना के बारे में बताते हुए नजर आ रहे है। क्लिप की शुरुआत टीचर के शॉट से होती है जो परीक्षा का पेपर लेकर बैठे हैं। फिर कैमरा ज़ूम करके दिखाता है की परीक्षा कॉपी पर क्या लिखा है। मास्टर साहब ने आगे कहते हैं ,प्रश्नों को कॉपी छात्र ने प्रश्न कॉपी किये है उत्तर नहीं लिखे हैं। इसलिए कोई अंक नहीं मिलेंगे।
जैसे ही टीचर पन्ने पलटता है उन्हें बचपन के बीच से एक 200 का नोट मिला। इसके साथ एक नोट लिखा मिलता है। नोट में लिखा था। चल मेरी कॉपी गुरु के पास इच्छा होगी तो करेंगे पास। बच्चे ने ₹200 के नोट को दो पन्नों के बीच बड़ी सावधानी से फंसाया ताकि वह सिर्फ कॉफी जांचने वाले को ही मिले । वीडियो में आखिर में मास्टर जी कॉपी में जीरो जीरो लिखते हुए नजर आते हैं।
वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया तो ढेरों कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा , उसे रिफंड दो , एक अन्य ने हजार तो देने चाहिए ,तीसरा ने लिखा , सही नोट्स ले आए होते क्लास में। इससे पहले साल 2022 में 12वीं कक्षा के छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका के अंदर ₹500 का नोट छिपा कर परीक्षा को रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार ,उन्हें एक साल के लिए गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया था।