चौथी पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक का हाल ही में जापान NCAP ने क्रेश टेस्ट किया जिसमें कार ने 99% स्कोर के साथ 4 स्टार रेटिंग मिली है। हैचबैकने सुरक्षा प्रदर्शन में 81% अंक स्कोर किया। क्रैश टेस्ट रिजल्ट के अनुसार , यह सामने और साइड टक्कर में पैसेंजर को स्ट्रांग प्रोटेक्शन देती है । इसमें प्रीवेंटिव सेफ्टी परफॉर्मेंस ऑटोमेटिक एक्सीडेंट इमरजेंसी कॉल सिस्टम में 100% स्कोर करके बेहतरीन परफॉर्म किया।
नई सुजुकी 2024 सुजुकी स्विफ्ट के कुल अंक 80 रहे जो 90% है।
गौरतलब है कि जापान में बिकने वाली सुजुकी स्विफ्ट ADAS सूट के साथ आती है जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ,ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम ,एडाप्टिव हाई बीम एअसिस्ट , लेन के सपोर्टिंग फंक्शन , ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट और रोड साइन रिकॉग्निशन फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस हैचबेक में रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ,360 डिग्री कैमरा ,स्टार्ट नोटिफिकेशन साउंड मिलता है । हालांकि भारत में मई के दूसरे सप्ताह के दौरान लांच होने वाली नई 2024 मारुति स्विफ्ट में फीचर्स नहीं मिलेंगे।
स्ट्रांग हाई ब्रीड इंजन ऑप्शन में भी नहीं मिल सकता है
असल में जापानी स्पेक से थोड़ी अलग होगी। इसकी सेफ्टी रेटिंग की जापान वाले मॉडल से अलग हो सकती है। भारत-स्पेक स्विफ्ट में ग्लोबल मॉडल में मिलने वाला स्ट्रांग हाई ब्रीड इंजन ऑप्शन में भी नहीं मिल सकता है।