रोहित शर्मा को क्रिकेट खेलते हुए करीब 15 साल से ज्यादा का समय हो चुका है वो जल्दी ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस समय भारत को व्हाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट में नए कप्तान की तलाशी होगी। हालांकि रोहित सन्यास कब लेंगे उन्हें अभी ये नहीं बताया। रोहित ने कहा कि मैं अभी भारत को वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप2025 जितना चाहता हूं। रोहित शर्मा एक इंटरव्यू के दौरान का सच कहूं तो अभी रिटायरमेंट को लेकर मैं कुछ सोचा नहीं है।
मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी मुझे कहां ले जाएगी
लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी मुझे कहां ले जाएगी। मैं अभी भी इस समय पर अच्छा खेल रहा। हूं इसलिए मैंने सोचा है कि मैं अभी कुछ दिन और कंटिन्यू करूंगा। इसके बाद में क्या करूंगा मुझे नहीं पता। मैं भारत को वर्ल्ड कप पूरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 जितना चाहता है। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सके।
हम वर्ल्ड कप क्यों हारे हैं इसका एक भी सिंगल कारण मेरे दिमाग में नहीं आया
रोहित शर्मा ने कहा कि हम वर्ल्ड कप क्यों हारे हैं इसका एक भी सिंगल कारण मेरे दिमाग में नहीं आया ,क्योंकि मुझे लगता है कि हमने हर एक चीज में अच्छा किया। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, हमारे पास कॉन्फिडेंस था। हम जानते थे कि हमारे लिए एक बुरा दिन होता है और वही हमारा बुरा दिन था। मुझे नहीं लगता कि हमने फाइनल में क्रिकेट खराब खेला था। कुछ चीज हमारे पक्ष में नहीं रही।
रोहित शर्मा भारत की तरफ से अब तक कुल 472 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं
रोहित शर्मा भारत की तरफ से अब तक कुल 472 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। रोहित ने 59 टेस्ट मैचों में 45 की औसत से कुल 4137 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 17 अर्शतक निकले है वही रोहित ने 262 वनडे मैचों में 49 पॉइंट 13 की एवरेज से 31 शतक 55 फिफ्टी जड़ते हुए कुल 10709 रन मारे हैं। T20 में भी उन्होंने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित ने 151 में 3974बनाए हैं।