इंडियन ऑटो मार्केट में MPV कारो की बढ़ोतरी होने वाली है। औटोमेकर्स की ओर से पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों क्षेत्र में नए मॉडल पेश किये जाने की तैयारी है। हम आपको अपकमिंग 7 सीटर कारो के बारे में बताते हैं।
MG की एमपीवी
MG की आगामी इलेक्ट्रिक एमपीवी वुलिंग क्लाइड पर आधारित है। जिसे पहले ही भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अगले साल के अंदर भारतीय मार्केट में आने की संभावना है। कंपनी इसे 15 लाख रुपए की संभावित कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
न्यू -जेन किआ कार्निवाल
न्यू -जेन किआ कार्निवाल अगले कुछ महीनो के अंदर भारत में लांच होने वाली है। डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो ऑल न्यू -जेन किआ कार्निवाल एडवांस फीचर से वाली लैस होने वाली है। इसे 2.2 लीटर का डीजल इंजन देना जारी रखा जाएगा जो 200 ps की शक्ति और 440 nm का टॉर्क पैदा करता है। यह पावर ट्रेन संभावित रूप से 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
मारुति सुजुकी कॉम्पेक्ट एमपीवी & e-MPV
मारुति सुजुकी एक कॉम्पेक्ट mpv डेवलप करने वाली है जो राइनो त्रिबेर को टक्कर देने के लिए अपनी लाइन अप में अर्टिगा से नीचे प्लेस की जाएगी। खबर है कि आगामी एमपीवी स्पेशल मॉडल से संकेत लेगी। कंपनी से mpv के लिए आगामी 1.2 लीटर Z सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग करने पर विचार कर सकती है जिसका लक्ष्य 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक की एफिशिएंसी प्रदान करना है।