भारत में आज एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां उपलब्ध है। देश में कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां नए मॉडल लांच कर रही है। आज एक शानदार और मजबूत गाड़ी के लिए आपको 20 से 25 लाख रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। 10 लख रुपए से भी कम में अच्छी गाड़ी घर में ला सकते हैं। 5 सीटर और सेवन सीटर सेगमेंट में आज कई ऐसी कारे है जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से कम है। इन गाड़ियों की सभी मॉडल फीचर्स ऑफ आए मिलते हैं या अगर आपका इरादा कोई भी गाड़ी लेने का है तो आपको इन गाड़ियों पर जरूर नजर मारनी चाहिए।
एमजी एस्टर
एमजी एस्टर एक शानदार कार है जिसे काफी रोब है। इसकी शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपए है। यह गाड़ी 5 वेरिएंट स्प्रिंट , शाइन , सेलेक्ट ,शार्प प्रो और सेवी प्रो में आती है। एस्टर एसयूवी iSMART 2.0 सिस्टम और 80 से अधिक कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है। MG Astor दो पेट्रोल इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है जिसमें पहला 1.3- टर्बो चार्ज यूनिट और दूसरा 1.5-लीटर नैचुरली लीटर एस्पिरेटेड यूनिट है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर mpv सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कर है। इस कार कि पिछले महीने यानी मार्च 2022 में 14,888
यूनिट बिकी है 10 लाख रुपए से कम में आने वाले मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C के स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102 bhp की अधिकतम पावर और 136 पॉइंट 8 nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध है इसका सीएनजी वेरिएंट 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स में उपलब्ध है।
सिट्रोन इंडिया
सिट्रोन इंडिया ने पिछले साल भारत में अपनी 7 सीटर suv सिट्रोन C3 एक्रॉस को लांच किया था। यह गाड़ी 5 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। सिट्रोन C3 एक्रॉस के बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है C3 एक्रॉस का डिजाइन भी काफी आकर्षक है।