हरियाणा में सरकार पहली बार देगी इन लोगों को 7000 फ्लैट

Saroj kanwar
3 Min Read

हरियाणा सरकार पहली बार गरीब लोगों को फ्लैट बनाकर देगी। पहले चरण में 500 से अधिक फ्लैट दिए जाएंगे। उनके लिए 8 अक्टूबर को ड्रा निकाला जाएगा । यह ड्रॉ ऑनलाइन होगा। इसके लिए सोनीपत के पास डेवलपर ने 509 फ्लैट ऑफर किए है । इन सभी में गरीबों को 17 अक्टूबर को फ्लाइट दिए जाएंगे।

सूत्रों का बताना है कि अभी पक्की तारीख तय होना बाकी है। सोनीपत के अलावा गुरुग्राम रेवाड़ी झज्जर फरीदाबाद पानीपत पलवल और रोहतक में 20 सर्वे किया जा रहा है। यहां भी डेवलपर्स ने लगभग 6500 फ्लैट ऑफर किए हैं उनकी प्रक्रिया दूसरे चरण में की जाएगी। इनकी प्रक्रिया दूसरे चरण में होगी। इनके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं हाउसिंग फार आल की डिजी डॉक्टर के गणेश ने इस विषय में कई बार अफसर के साथ बैठक की है। टाउन कंट्री प्लानिंग की ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत यह प्लेट दिए जाएंगे।

डेढ़ लाख रुपये होगी फ्लैट की कीमत 

जिन लोगों के आवेदन हो चुके हैं उन्होंने ₹10000 जमा किए थे प्लेट का एरिया 200 स्क्वायर फिट रहेगा।

इसका दाम 750 रुपए स्क्वेयर फीट होगा। फ्लैट के लिए सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। जो ड्रा निकाला जाएगा वह एचएसवीपी की साइट से ऑनलाइन होगा।

6500 फ्लैट के लिए वेरीफिकेशन जारी

प्रदेश अन्य शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी और रोहतक में फ्लैट दिए जाने हैं। जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए हैं।

इनमें करीब 22 हजार आवेदकों की वेरीफिकेशन हो चुकी है, 5 हजार की चल रही है और 42 हजार की बाकी है, जिसे जल्द शुरू किया जाएगा। करीब 69 हजार लोगों ने आवेदन

किया है। इन शहरों में 6500 फ्लैट दिए जाने हैं।

वर्ष 2023 में हुए थे आवेदन… इन फ्लैट के

लिए सरकार की ओर से वर्ष 2023 में आवेदन मांगे गए थे। यह आवेदन मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हुए थे। इनके लिए 815 लोगों ने बुकिंग कराई थी, जिनमें से 794 योग्य पाए गए। हाउसिंग फॉर आल की ओर से इन सबकी वेरीफिकेशन कराई गई थी।

किसे मिलेंगे फ्लैट… योजना के अनुसार ड्रॉ में सबसे

पहले घुमंतू जाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद विधवा महिला, अनुसूचित जाति के लोगों को ये फ्लैट दिए जाएंगे। यदि फ्लैट शेष रहते हैं तो उन लोगों को मिलेंगे, जिनकी आय एक लाख रुपए तक है। इसके बाद जिनकी आय एक से 1.40 लाख तक और इसके बाद 1.40 से 1.80 लाख रुपए तक आय वालों को फ्लैट दिए जाएंगे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *