आईपीएल का मैच चेन्नई के चेपॉक में हो या फिर किसी ग्राउंड में पीली जर्सी पहने स्टेडियम में फैन्स नजर आ ही जाते हैं। पीले रंग की जर्सी की फैन फॉलोइंग MS धोनी के कारण ज्यादा है । क्योंकि उन्हें देश और दुनिया में बहुत लोग अपने फेवरेट और गुरु मानते हैं। धोनी की एक झलक देखने के लिए मैं फैन्स हमेशा बेताब रहते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 18 वे मैच में देखने को मिला।
धोनी आखरी ओवर में 30 गेंद शेष रहते हुए बैटिंग करने पर मैदान पर उतरे
हैदराबाद के खिलाफ धोनी आखरी ओवर में 30 गेंद शेष रहते हुए बैटिंग करने पर मैदान पर उतरे और पूरा स्टेडियम माही माही के नारो से गूँज उठा। उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनकी वाइफ साक्षी और उनके बेटी जीवा धोनी भी स्टेडियम पहुंची थी। इसकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में धोनी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है।
भले ही धोनी ने इस मैच में केवल 1 रन बनाकर नाबाद लौटे हो लेकिन उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे फैन्स की एक झलक देखकर खुश हो गए। आईपीएल के मौजूदा सीजन में धोनी दिल्ली कैपिटल के खिलाफ पहली बार बैटिंग करने पहुंचे। धोनी ने उसे मैच में नाबाद से 30 रन की पारी खेली थी जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके बाद हर किसी को िक्स इंतजार था कि वह हैदराबाद के खिलाफ खेलने जा रहे मैच में बैटिंग करने उतरेंगे।
लेकिन आखिरी ओवर तक ऐसा लग रहा था की धोनी को आज फैन्स बैटिंग करते हुए नहीं देख सकेंगे। लेकिन डेरिल मिचेल के आउट होने के बाद धोनी की मैदान पर एंट्री हुयी तो फेन्स का मानो दिन बन गया। उन्हें सपोर्ट करने के लिए हैदराबाद स्टेडियम की वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी पहुंची। धोनी की मैदान पर साक्षी और जीवा तालियों से उन्हें चीयर किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।