OMG :ऋषभ पंत पर आयी बड़ी मुसीबत ,हो सकते मैच में बैन

Saroj kanwar
3 Min Read

अब जबकि समय T20 विश्व कप की टीम की चयन की दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है तो तमाम खिलाड़ी हर तरह से जारी आईपीएल सिलेक्टर को प्रभावित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे और चोट से वापसी से करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी इन्ही खिलाड़ियों में से एक है। जिन्होंने पिछले दो लगातार मैचों में अर्द्धशतक को जरूर ‘स्वीट टेंशन ‘दे दी है।

अब पंत को आईपीएल में नई समस्या ने घेर लिया है

पंत ने चेन्नई के खिलाफ कुछ दिन पहले 51 रन बनाए थे तो केकेआर के खिलाफ वीरवार को को लेफ्टी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 55 रन की पारी खेली, लेकिन अब पंत को आईपीएल में नई समस्या ने घेर लिया है। जहां पंत पिछले दो लगातार मैच में 50 जड़े तो यह उनके लिए अलग मुसीबत लेकर आया।

चेन्नई के खिलाफ ऋषभ पर जहां 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा तो केकेआर ने पंत पर दो गुना 24 लाख रुपए का जुरमाना लगाया गया। यह सजा स्लो ओवर रेट के लिए मिली साथ ही इसमें इसके लिए इंपैक्ट सहित सभी खिलाड़ियों पर ₹6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और इसी के साथ ही पंत पर बैन की तलवार भी लटक गई है।

12 लाख रुपए जुरमाना या फिर 50% जुर्माना लगेगा

जाहिर है की अभी दिल्ली को लीग चरण में कई मैच और खेलने है। अगर दिल्ली की टीम एक बार भी फिर स्लो ओवर रेट की दूसरी पाई जाती है तो इस बार न केवल पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। वह एक मैच की प्रतिबंध कर दिए जाएंगे। उनके अलावा इंपैक्ट खिलाड़ी सहित पूरी टीम पर 12 लाख रुपए जुरमाना या फिर 50% जुर्माना लगेगा।

कैपिटल्स धीमी ओवर गति की शिकार क्यों हो रहे हैं ?

सवाल यह है की कैपिटल्स धीमी ओवर गति की शिकार क्यों हो रहे हैं ? क्या पता फील्डिंग सजावट में ज्यादा समय ले रहे हैं। खिलाड़ियों के बीच आर्डिनेशन का स्थान सही नहीं है। फिर मैदान के बाहर से दिग्गजों का हस्तक्षेप अधिक हो रहा है। कुल मिलाकर बात है कि गलती चाहे अब किसी भी क्यों ना हो पंत को एक मैच का बैन जरूर झेलना पड़ेगा ।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *