सड़क पर अक्सर ऐसी गाड़ियां फर्राटे से दौड़ती हुयी नजर आती हैजिन्हे आंखें एक टक देखती रह जाती है। लेकिन क्या हो जब बीच रोड़ पर ही गाड़ियों के बीच एक चलती फिरती झोपड़ी दौड़ती नजर आये यकीनन ऐसा नजारा देखकर हैरानी होना लाजमी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का होश उड़ा रहा है इसे देखकर 1 मिनट के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है
वायरस हो रहे इस इस वीडियो में जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है। वीडियो में दिख रहा है की सूरत में कुछ लोगों ने कमाल कर दिखाया। दरअसल सूरत में कुछ लोगों ने मिलकर एक’ होम कार तैयार’ की है जो देखने में कमाल की लग रही है। वीडियो में बीजी रोड में यह का होम कार दौड़ती नजर आ रही है जिसे देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों हक्के -बक्के रह गए। वीडियो में दिख रही इस झोपड़ीनुमा कार का लुक शानदार लग रहा है।
सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में यूजर्स एक से बढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे है कमेंट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैटरी से चलने वाली ये होम कार यूजर को काफी पसंद आ रही है। कुछ लोगों का यह अजय देवगन की फिल्म टार्जन द वंडर की याद दिला रही है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @viralbhayani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक1 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने कहा ,ऊर्फी जावेद की लग्जरी कार है। दूसरे ने लिखा ,अजय देवगन तो ये 20 साल पहले कर चुका है। किसी ने कहा यह होम डिलीवरी है।