बदलते समय के साथ-साथ जालसाजों ने में पैसे ऐंठने के तरिके को बदल दिया है। कई बार लोगों के जाल में फंस जाते हैं तो कई बार कुछ लोग जालसाजों का ही दिमाग ठिकाने लगा देते है। हाल ही में एक ऐसी ही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। महिला की पहचान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से चरणजीत कौर के रूप में हुयी ,जिन्होंने लोगों को जागरूक करने के इरादे से घटना से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।
क्या है पूरा माजरा,यहां जाने
हाल ही में जालसाजों ने पैसे ऐंठने के इरादे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर चरणजीत कौर को पुलिस अधिकारी बनकर कॉल किया । लेकिन चरणजीत कौर ने जिस अंदाज में जालसाजों की खबर ली वह तरीका सोशल मीडिया बड़ा जोरदार लगा। इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में जालसाजों ने मीडिया इन्फ्लुएंसर चरणजीत कौर जालसाजों से फोन पर बात करती हुयी नजर आ रही है।
देखा जा सकता है कि जालसाजों ने ने डीपी में दो पुलिस कर्मियों की तस्वीर लगा रखी है। फोन पर कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस में होने का दावा किया । इसके बाद चरणजीत के कहा कि ,हमें आपकी बहन चरणजीत कौर को एक मंत्री की बेटी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस बनकर बात कर रहे जालसाजों ने चरणजीत के सामने बहन को छुड़ाने के लिए ₹30000 की डिमांड रख दी। लेकिन शायद कॉलर को इस बात का ज्यादा अंदाजा नहीं था कि जिसे अरेस्ट करने की बात कर रहे हो खुद फोन पर बात कर रही है ।
इस बात को सुनकर चरणजीत कौर ने जमकर खरी खोटी सुनाई।चरणजीत कौर ने जिस तरह जालसाजों को हैंडल किया हुआ वो अंदाज यकीनन काबिले-तारीफ है। कोई दूसरा इन जालसाजों के झांसेमें ना आये , लोगों को जागरूक करने के इरादे से उन्हें इस घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 41000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चरणजीत कौर की तारीफों को पुल बांध रहे है। एक यूजर ने लिखा ,लहजे से तो पाकिस्तान लग रहा है। दूसरे ने लिखा ,लास्ट में जो लताड़ा है वह जोरदार लगा ,दीदी।