घर वालों रिश्तेदारों के आलावा दोस्तों और अपने किसी खास को छोड़ने के लिए लोग रेलवे स्टेशन जाते हैं। ऐसे में उनकी जाने तक लोग उनके साथ निभाते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या कभी कुछ ऐसा हुआ है कि आप किसी को ट्रेन में चढ़ाने गए हो और खुद ही चलती हुई ट्रेन में फंस गए हो। हाल ही में ऐसा ही मामला सुर्खियों में है जिसे लेकर सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है।
गुजरात के एक आदमी के साथ हुई जो अपनी पत्नी को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया
वायरल हो रही ये मजेदार घटना गुजरात के एक आदमी के साथ हुई जो अपनी पत्नी को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया। अपनी पत्नी को वंदे भारत में चढ़ने में मदद करने गए शख्स खुद उस समय मुसीबत में पड़ गया जब वह ट्रेन में पत्नी का सामान रखने में मदद कर रहा था। तभी अचानक से ऑटोमेटिक डोर बंद हो गया और बाहर ही नहीं निकल पाया।
कैसे पिता ,मां को सामान के साथ रेलवे स्टेशन छोड़कर गए थे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस को पोस्ट को @imkosha नाम के अकाउंट से शेयर किया जिस युवती ने पोस्ट शेयर किया है और दरअसल ट्रेन में फंसे व्यक्ति की बेटी है। युवती ने अपने माता-पिता की वडोदरा की सुबह की ट्रेन मुंबई जाने का अनुभव शेयर किया। युवती ने अपने पोस्ट में बताया की कैसे पिता ,मां को सामान के साथ रेलवे स्टेशन छोड़कर गए थे।
ट्रेन आने पर पिता ने सामान लेकर सीटों के पास रख दिया और मां के साथ थोड़ी देर बैठ गए , फिर क्या था अचानक ऑटोमेटिक दरवाजे लगातार बीप करने लगे। युवती ने लिखा की , पिता कुछ समझ पाते उससे पहले ट्रेन चल पड़ी और वह अंदर फंस गए। पोस्ट पर यूजर्स भी तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।