देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जानकारी दी गई है की यह कंपनी ने बीते वर्ष के दौरान 56 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री देश भर में की है। हम खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से क्या जानकारी दी गई है।
56 लाख से ज्यादा टू व्हीलर सेल किए हैं
बीते वित्त वर्ष के दौरान देशभर में हीरो मोटोकॉर्प अपने 56 लाख से ज्यादा टू व्हीलर सेल किए हैं। जानकारी के मुताबिक , यह आंकड़ा 5621455 यूनिट का है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2024 के दौरान बिक्री के मामले में 10 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2024 के दौरान 490415 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जिसमें 456724 बाइक्स और 33691 यूनिट्स स्कूटर शामिल रहे।
बीते साल फेस्टिव सीजन के 32 दिनों में ही कंपनी ने 14 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की थी। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी जानकारी दी है की वित्ते वर्ष 2024 के दौरान 200923 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया ,जिसमें से मार्च 2024 के दौरान 31158 यूनिवर्सिटी विदेश में भेजी गई। इसके पहले वित्त वर्ष कंपनी ने कंपनी ने 172753 यूनिट्स की बिक्री विदेश में की थी।
बाजार में कंपनी की ओर से लगातार नए वाहनों को लांच किया गया है
बाजार में कंपनी की ओर से लगातार नए वाहनों को लांच किया गया है। अप्रैल 2023 seमार्च 2024 के बीच कंपनी की ओर से Maverick440, Harley Davidson X440, Karizma XMR, Xtreme125R और Xtreme 160R 4V जैसी प्रीमियम बाइक्स को लांच किया गया। हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय मार्केट में 100cc की बाइक्स से लेकर 400 सीसी से ज्यादा की क्षमता की बाइक के साथ ही कई स्कूटर को भी ऑफर किया जाते है।