सोची क्या हो जब आप उबर से यात्रा कर रहे हो और आपको करोड़ो का बिल जमा थमा दिया जाये ,तो यकीनन आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ। नोएडा के शख्स के साथ जिन्हें ऑनलाइन ऑटो बुक जमा करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है की शख्स ने शुक्रवार की सुबह मात्र 62 रुपए में कुछ दूरी तय करने के लिए ऑनलाइन ऑटो बुक किया था। लेकिन अपने मंजिल तक पहुंचाने के बाद जब फोन पर उबर से आया बिल देखा तो हैरान रहेगा।
राइड का 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपए का बिल भेजा गया
उबर एक नियमित ग्राहक दीपक तेनगुरिया ने हाल ही में उबर इंडिया एप का उपयोग करके सिर्फ ₹62 में ऑटो की सवारी बुक की थी। लेकिन जब वह अपने गंतव्य तक पहुंचे तो उनसे पेमेंट करने के लिए बोला तो चौंक गए। दरअसल उबर की कंपनी की तरफ से उन्हें उस राइड का 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपए का बिल भेजा गया । जिसके बाद दीपक के दोस्त आशीष मिश्रा ने X पर इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो में दोनों ऑटो सवारी बुक करने के बाद मिले भारी बिल्कुल लेकर चर्चा करते दिखे।
उबर बिल में मिली सटीक राशि का उल्लेख करते सुनाई दे रहे हैं
वीडियो में दीपक उबर बिल में मिली सटीक राशि का उल्लेख करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में आगे दीपक के दोस्त आशीष उनसे पूछते है की तुम्हारा बिल कितना है ,दिखाओ। इस पर दीपक ने जवाब दिया कि ‘7,66,83,762 रूपये ।
वीडियो के मुताबिक ,दीपक से ट्रिप के किराए के रूप में 1,67,74,647 का शुल्क लिया गया ,जबकि इंतजार के रूप समय का किराया 5,99,09189 रुपए लिया गया। वहीं इसी क्रम में प्रमोशन कास्ट के तौर पर 75 रुपए काटे गए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही उबर इंडिया कस्टमर सपोर्ट के आधिकारिक X पेज ने माफ जारी की है। इसके साथ ही दावा किया गया कि वह इस मामले की जांच करें। इस मामले पर उबर इंडिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ,आपकी परेशानी के बारे में सुनकर दुःख हुआ। कृपया हमें कुछ समय दे ,जब तक हम आपके लिए इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं ।