आज तक यह सूना होगा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन धूप में छाँव खाने को फल देते हैं लेकिन एक ऐसा पेड़ भी है जो पानी भी देता है। इस पेड़ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर पानी देने वाले पेड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हैरानी होना लाजमी है। इस दुर्लभ पेड़ का नाम ‘टर्मिनलिया टोमेंटोसा’ है जो बेहद कमाल का है। इस पेड़ को’ क्रोकोडाइल बार्क ट्री ‘भी कहते हैं।
इंडियन लॉरेंस नाम का यह पेड़ भारी मात्रा में पानी एकत्रित कर लेता है
आंध्र प्रदेश के जंगलों में पाए जाने वाले इंडियन लॉरेंस नाम का यह पेड़ भारी मात्रा में पानी एकत्रित कर लेता है। हैरानी की बात यह है इसकी छाल काटते ही पानी निकालने लगता है। बौद्ध समुदाय के लोग इस पेड़ को बोधि वृक्ष भी कहते हैं।
इस पेड़ की खासियत है कि सर्दियों के दिनों में यह पेड़ अपने तने में पानी को स्टोर कर लेता है ताकि गर्मी के दिनों में पानी की कमी होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आंध्र प्रदेश की एएसआर जिले के पापी गोंडा राष्ट्रीय उद्यान वन में जब वनअधिकारियों ने इंडियन लॉरेंस के एक पेड़ की छाल को काटा तो उसमें पानी का फव्वारा फूट पड़ा।
जल संकट के वक्त लॉरेल पेड़ से ही पीने के लिए पानी हासिल करते हैं
यह वाकया पापीकोंडा राष्ट्रीय उद्यान का है। वही गोदावरी क्षेत्र में पापिकोंडा पहाड़ी श्रृंखला में रहने वाले जनजातीय समूह को कोंडा रेड्डी की जनजाति की इस मामले में स्वदेशी ज्ञान चौंकाने वाला है। जनजाति के लोगों ने वन विभाग को बताया कि वह लोग गर्मी के दिनों में जल संकट के वक्त लॉरेल पेड़ से ही पीने के लिए पानी हासिल करते हैं।
वीडियो को देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की इस पेड़ से पानी निकल कैसे रहा है। बताया जा रहा है कि 30 मीटर ऊंचे पेड़ से निकलने वाले पानी बिल्कुल साफ और पीने लायक होता है। बस थोड़ा बहुत स्वाद खट्टा होता है। X पर इस वीडियो का नारेंद्रन (@NarentheranGG) ने शेयर किया है इसके साथ ही पेट से जुड़ी जरूरी जानकारी अभी शेयर की है।