अदाणी पावर शेयर का रोलर-कोस्टर सफ़र, गिरावट से उछाल तक

Saroj kanwar
2 Min Read

Adani Power:आज अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया। शुरुआत में स्टॉक करीब 80% टूटकर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें 19% की तेजी दर्ज की गई। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। इसका सीधा मतलब है कि निवेशकों के पास जितने शेयर थे, अब हर एक की जगह पाँच शेयर हो गए।

स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर यानी कि आज तय की गई थी। जब किसी कंपनी का शेयर स्प्लिट होता है, तो उसके हिसाब से शेयर की कीमत भी उसी अनुपात में घट जाती है। यही कारण रहा कि अदाणी पावर का भाव शुरुआत में भारी गिरावट के साथ खुला।

हालांकि, बाद में बाजार में मजबूत रिकवरी देखने को मिली और शेयर बीएसई पर 147.90 रुपये के पिछले क्लोज़िंग लेवल से उछलकर 168.50 रुपये तक चला गया।

गौरतलब है कि हाल ही में सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज कर अदाणी ग्रुप को राहत दी थी। इस फैसले के बाद से ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भरोसा बढ़ा है। कंपनी का उद्देश्य स्टॉक स्प्लिट के जरिए शेयरों को और किफायती बनाना है, ताकि छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ सके।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *