धार की सड़क दो साल में उखड़ गई, ठेकेदार से फिर बनवानी होगी

Saroj kanwar
2 Min Read

Dhaar News: धार शहर में दो साल पहले जिला अस्पताल से टीवीएस चौराहे तक लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सड़क बारिश में उखड़ गई है। जगह-जगह डामर टूटकर उठ गया है और कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और किसानों को परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार, 700 मीटर का हिस्सा बारिश के कारण पूरी तरह खराब हो गया है। जिला अस्पताल से अनिल प्लाजा तक सीमेंटेड सड़क पर डामर चढ़ाया गया था, लेकिन वाहनों के गुजरने और पानी के असर से सड़क अब धूल और गड्ढों का माध्यम बन गई है। इसी सड़क पर प्रतिदिन किसान अपनी कृषि उपज मंडी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली से लाते हैं, जिससे गड्ढों की समस्या और बढ़ गई है।

सड़क पांच साल की वारंटी के साथ बनाई गई थी, लेकिन अभी सिर्फ दो साल ही पूरे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि वारंटी पीरियड में ही सड़क उखड़ गई है, इसलिए इसे बनाने वाले ठेकेदार से ही दोबारा निर्माण करवाया जाएगा और संबंधित राशि भी उसी से वसूली जाएगी।

इसके अलावा कायाकल्प योजना के तहत छतरी चौराहे से मोतीबाग चौक तक भी सड़क बनाई गई थी, लेकिन बारिश और उपयोग के कारण डामर उखड़ गया है। घोड़ा चौपाटी से नौगांव फोरलेन तक भी यही स्थिति बनी हुई है। शहरवासियों और किसानों का कहना है कि सड़क की खराब हालत से उनकी आवाजाही और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही है।

ग्रामीण और राहगीर उम्मीद कर रहे हैं कि संबंधित ठेकेदार जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराकर इसे उपयोग के लायक बनाए।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *