राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान की जीत में रियान पराग ने कमाल की पारी खेली। 84 रन बनाकर नाबाद रहे। रियान पराग को प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। बता दे की राजस्थान ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 173 रन हीं बना सके। इस मैच में जहां पर पराग की पारी ने फैंस का दिल जीता। वही दूसरे टीम की कोच की पोंटिंग और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली सुर्खियों में सफल रहे।
अंपायर के साथ नियम को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए
दरअसल जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो पहले ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने बवाल मचा दिया। जिसके कारण कुछ समय के लिए मैच भी रोकना पड़ा था और चौथे अंपायर को मैदान पर आकर पोंटिंग और गांगुली से बात करनी पड़ी थ। दरअसल ड्रामा तब शुरु हुआ जब कप्तान संजू सैमसन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद की बाद रोवमैन पॉवेल को मैदान में बुलाते हुए देखा गया।
डगआउट में बैठे पोंटिंग ने देख लिया और अपने हाथ उठाकर अंपायर की ओर इशारा करने लगे तभी उसी समय चौथे अंपायर पोंटिंग के पास गए और स्थिति को लेकर समझाते हुए नजर आये। जब अम्पायर पोंटिंग को नियम समझाने की कोशिश कर रहे तब गांगुली भी अंपायर के साथ नियम को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए।
अम्पायर और पोंटिंग के बीच नियम को लेकर काफी देर तक बहस होती रही
अम्पायर और पोंटिंग के बीच नियम को लेकर काफी देर तक बहस होती रही जिसके कारण मैच कुछ समय के लिए में रुका रहा। दरअसल पोंटिंग इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कन्फ्यूज हो गए थे। मेजबान टीम ने प्लेईंग इंग्लैंड में बटलर, शिमरॉन हेटमायर और ट्रेंट बॉल्ट रूप में तीन विदेशी खिलाड़ी ही 11 में रखे थे।
ऐसे में टीम इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने रणनीति के तहत ऐसा किया था राजस्थानी ने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर नांद्रे बर्गर बर्गर का इस्तेमाल किया। लेकिन जब फील्डिंग की बारी आई तो राजस्थान रॉयल्स ने रोमन पावेल को मैदान पर उतारा था जिसे देखकर पोंटिंग कंफ्यूज हो गए।
पावेल रियान पराग की जगह सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करने के लिए मैदान में आए थे।ऐसे में जब पोंटिंग ने पावेल को देखा तो नियम को लेकर थोड़ा असहज हो गए थे जिसके कारण उन्होंने अंपायर से इस बारे में बात की।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के नियम
आईपीएल टीम के अनुसार ,मैच के दौरान एक टीम इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं। वही राजस्थान में मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बर्गर को शामिल किया। लेकिन फील्डिंग करने के लिए वह मैदान पर नहीं आए थे। ऐसे में मैदान पर सिर्फ तीन ही विदेशी खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान मौजूद थे। ऐसे में दिल्ली ने पावेल को फील्डिंग के लिए मैदान पर बुलाया था।