आईपीएल 2024 के नवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। राजस्थान रॉयल्स की जीत से पहले रियान पराग और फिर गेंदबाजी के दौरान आवेश खान महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच के बाद कप्तान संजू सेमसन काफी खुश नजर आए। उन्होंने दोनों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा जिस तरह से हमने पहले 10 ओवर में बल्लेबाजी की और वहां से जिस तरह से हमने वापसी की वाकई शानदार था।
आईपीएल लगातार बदल रहा है
आईपीएल लगातार बदल रहा है और हमें उसे हिसाब से लचीला रहना जरूरी है। पहले यह सिर्फ 11 खिलाड़ियों का खेल था। सैमसंग ने आगे कहा कि ,बल्लेबाजी के दौरान 17 ओवर तक में और संगकारा यही सोच रहे थे कि एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलना बेहतर होता। लेकिन फिर यहां पर पराग ने हमारे लिए बढ़िया बल्लेबाजी की। संदीप और आवेश दोनों लय में लग रहे थे। मुझे ऐसे हमेशा लोग पूछा करते थे कि वह कब अच्छा करेंगे। रियान को हर मैच अलग मैच की तरह लेना होगा।
राजस्थान ने केवल 36 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए
गौरतलब है की शुरुआत में जब राजस्थान ने केवल 36 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए तो रियान पराग और अश्विन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। रियान ने 45 गेंद पर नाबाद रहते हुए 84 रन की पारी खेली। आईपीएल में यह रियान प्राग की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह आखिरी ओवर में आवेश खान ने सफल 17 रन का बचाव किया अब इसने आखरी ओवर में सिर्फ चार रन ही दिए। राजस्थान रॉयल्स के लगातार दूसरी जीत है वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।