मारुति ,हुंडई ,होंडा ,टोयोटा कंपनी भारत में अपनी कारों का निर्माण करती है जिसके साथ ही कुछ मेड इन इंडिया कारों को कई देशों में भेजा जाता है । हम इस खबर में बताते की फरवरी 2024 इसके दौरान कुल कितनी कारो और एसयूवी का एक्सपोर्ट किया गया। इसके साथ ही इन कारो और suv की पिछले महीने विदेशो में ज्यादा मांग हो रही है।
कितनी मेड इन इंडिया कारो का हुआ एक्सपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक ,फरवरी 2024 के दौरान कुल 60767 यूनिट्स और एसयूवी का कई देशों में एक्सपोर्ट किया गया। पिछले साल इस अवधि के दौरान 67907 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर एक्सपोर्ट में 10 पॉइंट 51 फीस दी की कमी आई है।
टॉप 5 में शामिल हुई ये कारें
एक्सपोर्ट के मामले में भारत से करीब 50 से ज्यादा कारों को दुनिया भर में कई देशों में भेजा जाता है। लेकिन में सबसे ज्यादा मांग मारुति बेलेनो की रही। बीते महीने में इस हैचबेक कार की कुल 5110 यूनिट्स को एक्सपोर्ट्स किया गया जबकि पिछले साल फरवरी महीने के दौरान इस गाड़ी की 3552 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ।
इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति डिजायर है जिसकी कुल 4474 यूनिट का एक्सपोर्ट किया गया। तीसरे नंबर पर जिम्नी है जिसकी कुल 4406 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई। इसके बाद होंडा एलीवेट suvका नम्बर है। इस suv की कुल 3610 यूनिट्स का विदेश में भेजा गया। नंबर पांच पर मारुति की स्विफ्ट हैचबेक रही। स्विफ्ट की कुल 3590 यूनिट्स को दुनिया भर में एक्सपोर्ट किया गया।
इन कारों की रही सबसे कम मांग
फरवरी 2024 में जिन कारों की सबसे कम मांग विदेशो में रही उनमे रेनो ट्राइबर, सिट्रॉएन ईसी3, महिंद्रा बोलेरो , रेनो काइगर और मारुति इग्निशन है रेनो ट्राइबर और सिट्रॉएन ईसी3 की सिर्फ एक यूनिट्स को फरवरी में एक्सपोर्ट किया गया। महिंद्रा की बोलेरो की पांच ,रेनो काइगर और मारुति इग्निस की 9 यूनिट को भी बीती महीने एक्सपोर्ट किया गया।