हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेला (रबी) का आयोजन 21-22 सितंबर को होगा

Saroj kanwar
2 Min Read

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेला (रबी) का आयोजन 21-22 सितंबर को होगा। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने बताया कि इस वर्ष मेले का विषय ‘प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’ होगा। मेले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी। किसानों को कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों व उनकी कार्य प्रणाली, मशीनों की कीमत व इनके निर्माताओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में किसानों को विवि द्वारा सिफारिश की गई रबी फसलों के उन्नत बीज व बायोफर्टिलाईजर व कृषि साहित्य उपलब्ध करवाए जाएंगे।

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने कहा कि मेला विवि के गेट नंबर 3 के सामने ग्राउंड पर लगेगा। कई सरकारी बीज एजेंसियों के बिक्री काउंटर लगेंगे। किसानों को विवि के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई खरीफ फसलें दिखाई जाएंगी व उनमें प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी बताई जाएगी।

 किसानों की कृषि, पशुपालन संबंधी समस्याओं के समाधान को दोनों दिन प्रश्नोत्तरी सभाएं की जाएंगी। मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी। दोनों दिन फसल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।
 उधर, सह निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण यादव ने बताया कि कृषि मेले में लगने वाली एयो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *