9 घंटे नौकरी के साथ की तैयारी, पत्नी की पढ़ाई के लिए पति ने संभाला घर, मुश्किलों से लड़कर हरियाणा की बहू बनी IAS

Saroj kanwar
3 Min Read

IAS Kajal Jwala success story : यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करना बेहद मुश्किल होता है। देश के कोने-कोने में लाखों बच्चे हर साल इस एग्जाम की तैयारी करते हैं लेकिन इस परीक्षा में सफल कुछ बच्चे ही होते हैं।

 आज हम आपको हरियाणा के शामली की रहने वाली काजल ज्वाला की सक्सेस स्टोरी बताएंगे। काजल यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहती थी लेकिन उनके पास समय का अभाव था क्योंकि वह नौकरी कर रही थी। मुश्किल परिस्थिति और समय का अभाव होते हुए भी काजल ने अपनी यूपीएससी की तैयारी करती रही। साल 2018 में 28वीं रैंक के साथ उन्होंने परीक्षा पास कर लिया।

 पति ने हर कदम पर निभाया साथ 

 काजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमतौर पर महिलाएं शादी के बाद अपना सपना नहीं पूरा कर पाती लेकिन मेरे पति ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। काजल के पति का नाम आशीष मलिक है जो खुद इंडिया की एक अमेरिकन एंबेसी में काम करते हैं। काजल के पति आशीष भले ही नौकरी करते थे लेकिन पत्नी पढ़ाई अच्छे से कर सके इसके लिए वह घर का सारा काम करते थे और हर कदम पर उनके साथ निभाया। काजल को जितना भी टाइम मिलता वह इतने टाइम में सिर्फ पढ़ाई करती।

 काजल ने अपने टाइम मैनेजमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका घर नोएडा में था और वह गुड़गांव में नौकरी करती थी ऐसे में घर से आने जाने में जितना टाइम लगता उतने टाइम में वह रास्ते में भी पढ़ाई करती रहती। करीब 3 घंटे का समय उन्हें नोएडा से गुरुग्राम आने में लगता और इतना टाइम में वह करंट और बाकी विषय की तैयारी करती।

 काजल को चार बार असफलता मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को वह अपना आदर्श मानती थी और उनका मानना था कि कभी भी मुश्किलों से डरना नहीं चाहिए बल्कि मुश्किलों से लड़कर सफल होना चाहिए। पांचवी प्रयास में साल 2018 में उन्होंने सफलता हासिल की।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *