RSSB 4th Grade Exam MCQ 2025 Sept: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती का पूरा पेपर अभी देखें

Saroj kanwar
6 Min Read

RSSB 4th Grade Exam MCQ 2025 Sept राजस्थान फोर्थ ग्रेड एग्जाम 2025 जिसका आयोजन 19 से लेकर 21 सितंबर 2025 तक करवाया जाएगा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को जारी किए जाएंगे इसको लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इस एग्जाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसकी चर्चा यहां पर करने वाले हैं ।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 जो की राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी होने वाली है जिसमें लगभग 53749 पद रखे गए हैं इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन इस बार 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक करवाया जा रहा है इस परीक्षा के आयोजन से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है जो आपको जानना जरूरी है यहां पर आपको इसकी जानकारी दी जाएगी ।

RSSB 4th Grade Exam MCQ 2025 Sept क्या रहेगा पेपर का पैटर्न

परीक्षा में पेपर का पैटर्न क्या रहेगा इसको लेकर आपको बता दे की परीक्षा में पेपर के पैटर्न को लेकर आप सबको पता होगा कि 120 प्रश्न होंगे और कुल 200 अंकों के प्रश्न होंगे इस प्रकार से आपका प्रत्येक प्रश्न 1.66 अंक का होगा और इसके साथ भी आपको बता दें कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है जिसमें आपको एक बटा तीन 1/3 नेगेटिव मार्किंग को भी फेस करना पड़ेगा इस प्रकार आपको सही तरीके से कम समय में अच्छा पेपर करना है ।

RSSB 4th Grade Exam MCQ 2025 Sept यह प्रश्न आपको डायरेक्ट मिलेंगे परीक्षा में

  1. घूमर नृत्य किस क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है?
    ➤ मारवाड़ क्षेत्र (मुख्यतः उदयपुर, कोटा, चित्तौड़)
  2. चरी नृत्य में क्या विशेषता होती है?
    ➤ सिर पर अग्निपात्र रखकर नृत्य करना
  3. कालबेलिया नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
    ➤ कालबेलिया जनजाति
  4. तेरहताली नृत्य कौन करता है?
    ➤ कमद जनजाति की महिलाएं
  5. कच्छी घोड़ी नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?
    ➤ शादी-ब्याह या उत्सवों पर
  6. भवाई नृत्य में क्या विशेषता होती है?
    ➤ सिर पर कई मटके रखकर संतुलन के साथ नृत्य करना
  7. गैर नृत्य मुख्यतः कौन करता है?
    ➤ भील पुरुष (मेवाड़, बांसवाड़ा क्षेत्र)
  8. गेर नृत्य किस त्योहार पर किया जाता है?
    ➤ होली
  9. डमरिया नृत्य किस क्षेत्र का है?
    ➤ मेवाड़ क्षेत्र
  10. तरपण नृत्य कौन करता है?
    ➤ गरासिया जनजाति

लोक संगीत

  1. मांड गायन शैली किससे संबंधित है?
    ➤ प्रेम, विरह और शौर्य से
  2. पंडवानी किस विषय पर आधारित होती है?
    ➤ महाभारत की कथाओं पर
  3. जेलिंग गायन शैली किससे संबंधित है?
    ➤ वीर रस
  4. पपड़ी गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
    ➤ विवाह के समय
  5. लोरी गीत किसके लिए गाया जाता है?
    ➤ बच्चों को सुलाने के लिए
  6. पारंपरिक लोक वाद्य ‘रावणहत्था’ किससे बना होता है?
    ➤ बांस, लकड़ी, चमड़ा आदि से
  7. मोरचंग क्या है?
    ➤ एक धातु से बना छोटा सा वाद्य यंत्र
  8. राजस्थान का प्रसिद्ध बीन वादक कौन है?
    ➤ अली मोहम्मद
  9. ‘मंगनियार’ और ‘लांगाओं’ का संबंध किससे है?
    ➤ लोक संगीत से
  10. एकतारा किस वाद्य यंत्र श्रेणी में आता है?
    ➤ तार वाद्य

लोक चित्रकला और शिल्पकला

  1. फड़ चित्रकला राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
    ➤ भीलवाड़ा और शाहपुरा
  2. पिचवई चित्रकला कहाँ की है?
    ➤ नाथद्वारा
  3. मांडणा किससे संबंधित है?
    ➤ दीवारों और आंगन की सजावट से
  4. फड़ चित्रों में किस देवता की कथाएं चित्रित की जाती हैं?
    ➤ पाबूजी और देवनारायण
  5. राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तशिल्प वस्तु ‘ब्लू पॉटरी’ कहाँ की है?
    ➤ जयपुर
  6. थापा चित्रकला क्या है?
    ➤ घर की दीवारों पर किया जाने वाला लोकचित्रण
  7. राजस्थान में ऊंट की खाल पर नक्काशी कहाँ प्रसिद्ध है?
    ➤ बीकानेर
  8. कांसे की मूर्तियों का प्रसिद्ध केन्द्र कौनसा है?
    ➤ नाथद्वारा
  9. राजस्थानी लघु चित्रकला का प्रसिद्ध स्कूल कौनसा है?
    ➤ किशनगढ़ स्कूल
  10. कागज पर की जाने वाली चित्रकला को क्या कहते हैं?
    ➤ लघुचित्र

राजस्थानी मेले और त्योहार

  1. पुष्कर मेला किस जिले में लगता है?
    ➤ अजमेर
  2. माउण्ट आबू का प्रसिद्ध मेला कौनसा है?
    ➤ समर फेस्टिवल
  3. तेजाजी का मेला कहाँ लगता है?
    ➤ परबतसर (नागौर)
  4. नागौर मेला किस लिए प्रसिद्ध है?
    ➤ पशु मेले के लिए
  5. गोगाजी का मेला कहाँ लगता है?
    ➤ गोगामेड़ी (हनुमानगढ़)
  6. डेजर्ट फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता है?
    ➤ जैसलमेर
  7. मारवाड़ महोत्सव कहाँ होता है?
    ➤ जोधपुर
  8. कैमल फेस्टिवल कहाँ होता है?
    ➤ बीकानेर
  9. बणेश्वर मेला किस समुदाय का प्रमुख मेला है?
    ➤ भील जनजाति
  10. कैलादेवी मेला कहाँ आयोजित होता है?
    ➤ करौली

लोक देवता और लोक देवी

  1. पाबूजी की पूजा किस रूप में की जाती है?
    ➤ लोकदेवता के रूप में
  2. तेजाजी किसके रक्षक माने जाते हैं?
    ➤ साँपों के
  3. रामदेव जी का मुख्य मंदिर कहाँ है?
    ➤ रामदेवरा (जैसलमेर)
  4. देवनारायण जी की कथा किस चित्रकला में चित्रित होती है?
    ➤ फड़ चित्रकला
  5. गोगाजी की सवारी कौन-सा पशु है?
    ➤ नीला घोड़ा
  6. करणी माता के मंदिर में क्या विशेषता है?
    ➤ चूहे (काबा) पूजे जाते हैं
  7. जैसलमेर की लोक देवी कौन है?
    ➤ तनोट माता
  8. नारायणदास जी कौन थे?
    ➤ लोक संत
  9. बिजासण माता की आराधना कहाँ होती है?
    ➤ झालावाड़
  10. भक्त मावजी किस लोकदेवता के अवतार माने जाते हैं?
    ➤ विष्णु के ।
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *