Haryana news : आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट के लिए हर महीने छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है। जिसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा की घोषणा की है। यह परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी।
आवेदन करने की लास्ट तारीख 15 अक्टूबर 2025 है। यह योजना प्रतिभाग्यशाली और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहायता करेगी।
इस योजना का लाभ किन-किन विद्यार्थियों को मिलेगा
NMMS योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से चलाई गई है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देना है।
हरियाणा प्रदेश से कुल 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिन्हे कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक महीने 1000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह मिलने वाली राशि बच्चों की पढ़ाई में आने वाली आर्थिक बाधाओ को दूर करने में सहायता करेगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार और उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने जानकारी दी की यह परीक्षा योग्यता और मेहनत से आगे बढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर बनेगा।
आवेदन करने के लिए पात्रता
इस समय आठवीं कक्षा में बच्चा पढ़ाई कर रहा हो।
सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत हो।
सातवीं कक्षा सरकारी स्कूल से पास की हो।
आवेदन करते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी जानकारी जैसे नाम जन्मतिथि आधार कार्ड और स्कूल के रिकॉर्ड से मेल करती हो। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए प्रमाण पत्र सही होना आवश्यक है।
कैसे करें आवेदन
विद्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन में किसी भी समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 0124-40662 43 पर संपर्क करें।
Email : ummshelpline@ gmail.com
यह परीक्षा केवल बच्चों के शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता का जरिया है बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी एक मजबूत आधार होगा इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।