प्रभावित हर खेत का सर्वे करवायें – प्रभारी मंत्री डॉ शाह

Saroj kanwar
2 Min Read

  अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के संबंध में जिले में प्रभारी मंत्री ने बैठक ली

रतलाम 13 सितंबर(इ खबर टुडे)। जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जिले मे अतिवृष्टि एवं सोयाबीन फसल पर पीला मोजेक से हुई क्षति के संबंध में एवं जिले से संबंधित अन्य विशेष मुद्दों पर कलेक्टर, एस पी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने निर्देश दिए कि जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक से हुई फसल क्षति का सर्वे करवायें। जिले के सभी गांव और सभी खेतों का सर्वे होना चाहिए । किसानों को राहत राशि भी नियमानुसार उपलब्ध करवाने की कार्यवाही करें । जिले के मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में आमजन को सरकार की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना शासन का दायित्व है, व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एडीएम /एस डी एम/ तहसीलदारो से सतत निरीक्षण करवायें । सभी कार्यालयों में शासकीय सेवकों को तनाव मुक्त, स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवायें जिससे शासकीय सेवक अच्छे से और मन लगा के काम कर सके।

 बैठक में पुलिस को जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं थानो पर पुलिस जवानों के लिए तनाव मुक्त वातावरण में काम करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *