सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के बसई वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया में हुई गंभीर गड़बड़ियों पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने वाले चीफ इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि इस टेंडर प्रक्रिया में जानबूझकर नियमों की अनदेखी की गई, इससे राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।
प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में भी अनावश्यक देरी हुई है। सीएम ने ये निर्देश उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में दिए। निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
एचपीपीसी व एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में लगभग 851 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।