Indian Railway Facts: भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। देश के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर रोजाना रौनक दिखती है लेकिन आज हम आपको देश के एक ऐसे स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां साल में सिर्फ 15 दिन ही ट्रेन रूकती है।
हम बात कर रहे हैं बिहार के अनुग्रह नारायण रोड घाट स्टेशन की। यह स्टेशन औरंगाबाद जिले में स्थित है और इस स्टेशन की खासियत यह है कि यहां पर केवल 15 दिन ही साल में ट्रेन रूकती है।
आमतौर पर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर स्टाफ और यात्रियों की आवाजाही होती रहती है लेकिन अनुग्रह नारायण रोड घाट स्टेशन पर ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां कोई अस्थाई रूप से टिकट काउंटर नहीं है ना ही नियमित स्टाफ तैनात किया गया है। इस स्टेशन के पास से रोजाना 350 ट्रेन गुजरती है लेकिन एक भी नहीं रुकती है। आपका भी दिमाग में सवाल आता होगा कि जब यहां ट्रेन नहीं रुकती है तो रेलवे नहीं स्टेशन को बनाया क्यों है? इसके पीछे खास वजह है।
यह स्टेशन धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ है। हर साल पितृपक्ष के मौके प्रदेश बरसे लोग गया और आसपास के इलाकों में पूर्वजों के श्रद्धा और तर्पण के लिए आते हैं। अनुग्रह नारायण रोड घाट स्टेशन के पास की पुनपुन नदी धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास मानी जाती है और यहां लोग पिंडदान के लिए आते हैं। यही वजह है कि पितृ पक्ष में 15 दिन के लिए इस स्टेशन पर ट्रेन रोकी जाती है। जैसे ही पितृपक्ष खत्म होता है यह स्टेशन फिर से सुनसान हो जाता है। वैसे तो यह स्टेशन एक अपवाद है लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से यह बेहद महत्वपूर्ण है यही वजह है कि इस स्टेशन को रेलवे के द्वारा चालू रखा जाता है।