बड़ी खबर : इस बैंक ने Home Loan पर घटा दिया ब्याज की दरें, अब बचेगी EMI, पढ़े पूरी खबर

Saroj kanwar
2 Min Read

Home Loan: आपके ऊपर भी अगर होम लोन का बोझ है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। देश की सरकारी बैंक UCO BANK के द्वारा मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की गई है।  1 साल की अवधि में MCLR में 0.05% की कमी की गई है जिसका फायदा लाखों ग्राहकों को मिलेगा और उन्हें EMI से राहत मिलेगी।

 यूको बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि 1 साल में  MCLR अब 8.95% से घटकर 8.90 परसेंट कर दिया गया है। 12 सितंबर 2025 से यह नई दर को लागू कर दिया गया है जिसका सीधा लाभ लाखों ग्राहकों को मिलने वाला है।

 मान लीजिए अपने 50 लख रुपए का होम लोन लिया है जिसकी अवधि 20 साल रखी गई है। पुरानी EMI 8.95 परसेंट ब्याज दर पर आपको 44826 हर महीने देना पड़ता था लेकिन अब नई EMI दर 8.90 परसेंट लागू होने के बाद आपको 44665 रुपए देना होगा। इसे हर महीने ₹160 की बचत होगी यानी की 20 साल में टोटल 38500 की बचत होगी।

 बैंक ने ब्याज दर घटाने का क्यों लिया फैसला

 बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की मौद्रिक नीति के फैसले, सिस्टम में बढ़ी प्रतिस्पर्धा के वजह से बैंक के द्वारा ब्याज दर कम करने का फैसला लिया गया है। अगर आप किसी और बैंक से होम लोन चुका रहे हैं और वहां ब्याज दर ज्यादा है तो अभी आप चाहे तो लोन ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां आपका पैसा भी बचेगा।

किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा?

यह राहत उन ग्राहकों को मिलेगी जिनके लोन MCLR से जुड़े हुए हैं. अगर आपका लोन रेपो रेट या अन्य किसी बेंचमार्क से लिंक है, तो फिलहाल आपको इस कटौती का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, चाहें तो ग्राहक अपने लोन को MCLR या अन्य फ्लोटिंग रेट पर शिफ्ट कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *