छत तोड़कर  की गई चोरी, किराना व नकदी गायब

Saroj kanwar
2 Min Read

Dhaar News: नगर के पुराने एबी रोड स्थित जिक्र की गई शॉपिंग मार्ट में गुरुवार रात संदिग्ध चोरों ने छत के रास्ते से प्रवेश कर चोरी कर ली। चोरों ने ऊपर से लगे ब्लोअर फैन हटाकर अंदर की सीलिंग तोड़ी और दुकान में दाखिल होकर गल्ले व अलमारी की तलाशी ली। वहां से कुछ किराना सामान तथा अलमारी में रखी नकदी उठा ले गए। घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला जब दुकान खोलने पहुंचे परिचितों ने अंदर की स्थिति देखी।

घटना स्थल पर पाया गया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की वायर काटी थी, लेकिन डीवीआर ले जाने में नाकाम रहे। मौके पर एक चश्मा भी छूट गया, जिसे बाद में सहेजा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आमतौर पर पास की मार्बल दुकान में दुकान मालिक वहीं रहते थे, परंतु वे पारिवारिक अनुकूल कारणों से कुछ दिनों से शहर के बाहर थे, जिसकी जानकारी घटना की जांच में उपयोग की जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण शुरू कर दिया है। उपनिरीक्षक व टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है तथा उपलब्ध फुटेज और साक्ष्यों का निरिक्षण किया जा रहा है। प्रारम्भिक जांच में यह जाहिर हुआ कि चोर चतुराई से पीछे के रास्ते से छत पर चढ़े और निर्भीकता से वारदात अंजाम दे गए।

प्रहरियों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के दुकानों के सीसीटीवी रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। अभी चोरी गई नकदी की कुल राशि का पता नहीं चल पाया है; पुलिस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारियों की कोशिश कर रही है। दुकान संचालक और पड़ोसियों को शंका होने पर पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया है। जो भी सूचना देने वाले होंगे उन्हें पुलिस गोपनीयता का आश्वासन दे रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *