वैश्विक संकेतों से सोने में तेजी, चांदी की कीमतें घटी, जाने आज 18, 22, 24 कैरेट सोने का रेट

Saroj kanwar
3 Min Read

सोने की कीमतों में आंशिक तेजी रही। इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका में कमजोर रोजगार आंकड़े रहे, जिससे वैश्विक बाजारों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अगस्त में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अपेक्षा से कम नौकरियां जुड़ीं, जबकि बेरोजगारी दर बढ़कर 2021 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि अमेरिका में श्रम बाजार धीमा पड़ रहा है। इससे निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अब ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सोने जैसे सेफ हेवन एसेट्स में निवेश बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3648 डॉलर प्रति औंस व चांदी 4109 सेंट रही। 

सोना ऊपर में 3657 नीचे में 3610 डॉलर प्रति औंस रहा।
 चांदी ऊपर में 4123 नीचे में 4066 सेंट रही।
 स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 112500 एक दिन पूर्व 112400 आरटीजीएस 112100

 सोना 22 कैरेट 102600 चांदी चौरसा 127100 एक दिन पूर्व 127500 आरटीजीएस में 127000 

चांदी टंच 127600 रुपए।

 उज्जैन | सोना 24 कैरेट 112900 सोना 22 कैरेट 103500 चांदी 1,27,500 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे। 

रतलाम सराफा भाव | सोना 112600 जेवरात 103142 चांदी 127600 रुपए।

एमपी सराफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना 99,999 रुपए प्रति 10 ग्राम, और वही 8 ग्राम सोना 79,999 पर ट्रेंड कर रहा है.

सबसे अधिक निवेश 24 कैरेट सोने में किया जाता है आज 24 कैरेट सोना 1 ग्राम 10500 रुपए का है।
10 ग्राम सोना 105000 पर ट्रेड कर रहा ।

18 कैरेट सोना 81917 रुपए प्रति 10 ग्राम।


नोट : अगर आप ज्वेलरी बनवाना चाहते हैं तो हमेशा हॉलमार्क लगा हुआ ही सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियमों के अनुसार 1 अप्रैल से 6 डिजिटल वाले अल्फान्यूमैरिक हॉल मार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जिस प्रकार आधार कार्ड के 12 अंक होते हैं उसी प्रकार हॉलमार्किंग सोने के 6 अंक होते हैं।

24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है परंतु इसकी ज्वेलरी नहीं बनती है क्योंकि 24 कैरेट सोना बहुत अधिक मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट के सोने का ही प्रयोग किया जाता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *