महंगे आईफोन की हकीकत: बनाने की लागत और मुनाफा

Saroj kanwar
2 Min Read

Apple: एप्पल अपने नए iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर यानी की आज लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार कंपनी चार मॉडल पेश करेगी – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। कीमत को लेकर अभी सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि बेस वर्जन करीब 89,900 रुपये से शुरू होगा, Air की कीमत लगभग 95,000 रुपये हो सकती है और Pro Max की शुरुआती कीमत करीब 1,64,900 रुपये रखी जा सकती है।

अब सवाल उठता है कि आखिर एक आईफोन, जिसकी कीमत लाखों तक जाती है, उसे बनाने में कितना खर्च आता है और एप्पल को हर फोन से कितना फायदा होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 Pro (256GB वेरिएंट) को बनाने में करीब 51,000 रुपये की लागत आई थी। इसमें प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले और बाकी पुर्ज़ों की कीमत शामिल है। यही फोन ग्राहकों को 1,19,900 रुपये में बेचा गया, यानी कंपनी को प्रति यूनिट लगभग 69,000 रुपये का ग्रॉस प्रॉफिट हुआ।

इसी तरह, iPhone 16 Pro Max पर भी एप्पल की लागत लगभग 51,000 रुपये ही रही, जबकि भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 1,44,900 रुपये रखी गई। यानी हर डिवाइस पर कंपनी को लगभग 94,000 रुपये का मुनाफा हुआ। हालांकि, अमेरिकी बाज़ार में कीमत थोड़ी कम होती है, इसलिए वहां प्रॉफिट मार्जिन घट सकता है।

दरअसल, एप्पल फोन के हर नए वर्जन में टेक्नोलॉजी और फीचर्स जरूर अपग्रेड करता है, लेकिन कॉस्ट में बढ़ोतरी सीमित रहती है। पैकेजिंग, रिसर्च, मार्केटिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे खर्चों को जोड़ने के बाद भी कंपनी का ग्रॉस मार्जिन करीब 70% तक बना रहता है। यही कारण है कि आईफोन महंगे होने के बावजूद एप्पल हर मॉडल पर शानदार कमाई करती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *