Pitrupaksh Mela Gaya: बिहार के इस जिले में पितृपक्ष पर लोगों के लिए बनाई 2500 बेड वाली टेंट सिटी, मिलेगी ये खास सुविधाएं

Saroj kanwar
2 Min Read

Free Bed in Pitrupaksh Mela Gaya : पितृपक्ष पर लोग पिंड़दान के लिए बिहार के गया शहर में आते है. पहले गयाजी में पिंडदान के लिए 360 तीर्थ स्थल माने जाते थे.

फिलहाल मुख्य रूप से विष्णुपद मंदिर, अक्षय वट, फल्गु नदी, पुनपुन नदी, रामशिला, प्रेतशिला, ब्रह्मयोनि पहाड़ी, डाकबंगला परिसर आदि स्थानों पर पिंडदान होता है.

गयाजी में विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी, अक्षय वट और दूसरे कई पवित्र स्थानों पर स्थित वेदियों पर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना होती है. माना जाता है कि 
मृत्यु के बाद मनुष्य की आत्मा की शांति के लिए पूजा की जाती है.

बिहार के गया में लोग दूर-दूर से आते है. गया को मोक्ष नगरी भी कहा जाता है. गया में 15 दिनों के लिए मेला लगता है. हाल ही में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 6- 21 सितंबर को पितृपक्ष मेला लगाया जा रहा है.

इसमें  श्रद्धालुओं के रहने या रात गुजारने के लिए गयाजी शहर के गांधी मैदान में 2500 बेड की टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. माना जाता है कि पितृपक्ष पर्व या किसी भी मास के कृष्ण पक्ष के अंतिम, पांचवें, तीसरे या एकादशी के दिन पिंडदान करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है.

श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी. तीर्थ यात्रियों को 24 घंटा सूचना और सहयोग प्रदान करने के लिए ट्रेंड पर्यटक गाइडों की नियुक्ति की गयी है.

रेलवे स्टेशन पर पर्यटक सहायता केंद्र भी बनाया गया है. जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की अनंत चतुर्दशी से पितृपक्ष आरंभ हो जाता है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *