Tips and Tricks: इस तरीके को अपनाने से घर में नहीं आएंगे कनखजूरे, बस करना होगा ये काम 

Saroj kanwar
2 Min Read

Ways to Get Rid of Centipedes : बारिश के मौसम में आप लोगों ने देखा होगा कि घर में छोटे-छोटे कीड़े या फिर कनखजूरे आ जाते है. उसके बाद ये बाथरूम, किचन और यहां तक कि बिस्तर तक आसानी से पहुंच जाते है.

इनसे डर और संक्रमण दोनों का खतरा बढ़ जाता है. कनखजूरे को भगाने के लिए नमक, कपूर, नीम का तेल, सिरका-नींबू का स्प्रे और बोरिक पाउडर जैसे घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर सकते है.

घरों में नमी और गीलापन बढ़ने से कनखजूरे आसानी से अंदर आ जाते हैं. अगर आप कनखजूरे पर खाने वाला नमक डालते है जो इससे नमक कनखजूरे के शरीर की नमी सोख लेता है और कनखजूरे तुरंत खत्म हो जाते हैं.

आप घर की दरारों में भी नमक डाल सकते है. अगर आप कपूर का पाउडर या जलता हुआ कपूर कमरे के कोनों में रखते है तो इससे कनखजूरे नजदीक नहीं आते और घर सुरक्षित बना रहता है.

आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है.  नीम के तेल की तेज गंध कनखजूरे को मार देती है. कॉटन बॉल में तेल लगाकर कोनों में रखने से कनखजूरे भाग जाते हैं.

इसी के साथ आप सिरका और नींबू के मिश्रण का भी इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप सिरका और नींबू के मिश्रण का स्प्रे करते है तो कीड़े तुरंत गायब हो जाते है.

कनखजूरे को भगाने के लिए आप बोरिक पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है. इस बोरिक पाउडर को बच्चों की पहुंच से दूर रखें. ये बहुत जहरीला होता है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *