विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है। दोनों अक्सर इवेंट में साथ में दिखाई देते हैं। फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है इस कपल की रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुनने में आता है कि दोनों ने ‘लस्ट स्टोरी 2 ‘के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि अब खुद विजय वर्मा ने बताया कि दोनों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू नहीं किया था।
एक्टर ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि कैसे उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।
नेटफ्लिक्स इंडिया की यूट्यूब चैनल पर तन्मय भट्ट से बात करते हुए विजय ने बताया कि ‘लस्ट स्टोरी 2 ‘की शूटिंग के दौरान हम दोनों की डेट शुरू नहीं की थी। हम एक रैपअप पर पार्टी करना कहते थे और उसमें सिर्फ 4 लोग आये थे । मुझे ऐसा लगता है कि उस दिन मैंने उन्हें कहा था कि मैं तुम्हारे साथ हैंग आउट करने चाहता हूं। उसके बाद हमारी पहली डेट होने में 20 से 25 दिन लग गए थे।
इससे पहले तमन्ना ने भी फिल्म कैम्पियन को दिए की इंटरव्यू अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने उसे समय कहा था कि विजय और मेरी बॉन्डिंग काफी नेचुरल है। वो ऐसे इंसान है जिसकी मैं बहुत परवाह करती हूं , वो मेरी हैप्पी पैलेस है।
विजय वर्मा और तमन्नाभाटिया के वर्क पैलेस की बात करे तो एक्टर को आखिरी बार ‘ मर्डर मुबारक ‘में देखा गया था। जल्दी ही ‘मिर्जापुर 3 ‘उल जुलूल इश्क और मटका किंग में दिखाई देंगे।वहीं, तमन्ना के पास पाइपलाइन में अरनमई 4 और वेदा हैं।