increase milk production: पशुओं को ये चीज खिलाने से गाय-भैंस देगी ज्यादा दूध, बस करना होगा ये काम 

Saroj kanwar
1 Min Read

How to increase milk production in cows and buffalo : कई बार मौसम के कारण गाय-भैंस कम दूध देने लग जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है, जिसके सेवन से गाय-भैंस ज्यादा दूध देने लग जाएगी.

अगर आप पशु को बरसीम घास खिलाते हैं, तो पशु ज्यादा दूध देती है. बरसीम घास में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है. इसे खाने से पशुओं का पाचन क्रिया बेहतर होती है. जब पशुओं का पाचन तंत्र अच्छा होगा तो वे दूध भी अधिक देगी.

बरसीम घास की बुवाई बहुत ही आसान है. आप अपने पशुओं को नेपियर घास भी खिला सकते है. इस घास में प्रोटीन और विटामिन अधिक मात्रा में पाया जाता है. ये खास पशुओं के लिए काफी पौष्टिक होता है.

इसके खिलाने से गाय और भैंसों की हेल्थ बनती है. नेपियर घास खिलाने से गाय-भैंस की दूध देने की क्षमता बढ़ती है. नेपियर घास खिलाने से पशुओं का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है.  
 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *