बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर अक्सर सोशल मीडिया की टर्न्ड लिस्ट में बनी रहती है। कभी एक्ट्रेस अपना लेटेस्ट फिल्म को लेकर चर्चा में रहती है तो कभी फैन्स को ऑनलाइन तीर्थ यात्रा करवाती रहती है। एक्टरअब तक कई तीर्थ स्थलों पर जाकर दर्शन कर चुकी है। इस बार एक्ट्रेस ने उसे मंदिर के दर्शन किए जहां उनकी मां दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी जाया करती थी। मार्च के महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस ने इसी मंदिर में हाजिरी लगाकर की।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जहान्वी के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ-साथ ओरि भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में ओरी तिरुपति बालाजी मंदिर यात्रा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में जहान्वी कपूर ने मंदिर जाने से पहले कार ड्राइव से शुरू किया। इसके अलावा मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने मिनी रील बनाया। इस वीडियो में एक्ट्रेस ओरी और शिखर के साथ घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही है।
वीडियो के बीच में ऐक्ट्रेस अपने फैन्स से कहती है कि सबको मंदिर में आकर यहां की पवित्र वाइब महसूस करनी चाहिए। इसके साथ एक्ट्रेस कहती है की भगवान से मिलने का हक सबको कमाना जरूरी है। इसे हम कमाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान सभी ट्रेडीशनल वियर में नजर आ रहे हैं। फ्लाइट में जाकर शिखर -ओरी को ट्रोल करते हुए भी दिख रहे हैं।
जहान्वी कपूर किसी मंदिर में पहुंची हो
बता दे यह पहली बार नहीं है जब जहान्वी कपूर किसी मंदिर में पहुंची हो। एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी मंदिर में दर्शन करने जाती है। एक्ट्रेस जल्दी ही बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।