सोशल मीडिया पर अक्सर जंगल सफारी के दौरान पर्यटक और जानवरों के बीच की वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार तो वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कोई भी उन्हें देखने की बात जंगल सफारी पर जाने से पहले कई बार सोचेगा। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा जिसे देखकर लोगों की सांसे से थम गई। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जब एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जानवरों की तस्वीर लेने के लिए जंगल में पहुंचा तो शेर ने उसे जो सरप्राइज किया वह देख किसी का भी दिमाग काम करना बंद कर देगा ।
शेर एक टक फोटोग्राफर घुरकर उसके बिल्कुल करीब आ गया
दरअसल जंगल सफारी के दौरान फोटोग्राफर की होश तब उड़ गए जब उसके सामने अचानक एक शेर आकर खड़ा हो गया। इतना ही नहीं शेर एक टक फोटोग्राफर घुरकर उसके बिल्कुल करीब आ गया। अच्छी बात यह रही की फोटोग्राफर को इन जानवरों से निपटने के तौर तरीका पता है इसलिए बिना पलक झपकाए बूत बनकर अपनी सीट पर बैठा रहा।
आप इस वीडियो को कुछ देर तक साँसे थाम कर देखते रह जाएंगे। वीडियो कब तक 9.7 मिलियन बार देखा जा चुका है। लोगों को वीडियो में काफी दिलचस्प लगा। यूजर्स पोस्ट पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा , मुझे तो इस स्थति से पहले हार्ट अटैक आ जाएगा। दूसरी ने लिखा , मैं शायद ही ऐसे शांत रह पाता।