लगातार एडवांस India Auto Industry के अंदर सनरूफ और ऑटोमेटिक कारों की जबरदस्त मांग है। आज हम आपको बताते हैं सनरूफ के साथ आने वाली अफॉर्डेबल ऑटोमेटिक कार्स के बारे में बताएंगे
किया सोनेट
इस लिस्ट लिस्ट किया सोनेट का भी नाम है। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले GTX वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 12.3 लाख रूपये (एक्स शो रूम ) है। सॉनेट को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 1 पॉइंट 0 लीटर पेट्रोल ,1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल शामिल है।
हुंडई i20
हमारी इस लिस्ट में हुंडई i20 स्पोर्ट्स है Sportz (O) IVT वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 9.8 लाख रुपए है। i20 में 1.2 लीटर NA पैट्रोल इंजन मिलता है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
लिस्ट अगला नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा का है। इसके ZXI AT वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 12.6 लाख रुपए है। ब्रेजा को 1 पॉइंट 5 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है।
होंडा सिटी
लिस्ट में आखिरी कार होंडा सिटी है। इसके VX CVT वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 14.9 लाख है। सीटी 1.5NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।