Silver Rate Hike Update: चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 दिन में हुई 5228 रुपए प्रति किलो महंगी, ऐतिहासिक बढ़ोतरी के साथ दाम पहुंचे ऑल टाइम हाई पर

Saroj kanwar
2 Min Read

Silver Price Update: चांदी की कीमतों में हो रहे लगातार उछाल से दम ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं। सोमवार को कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में पहले दिन (सोमवार) ही चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया। सोमवार 1 सितंबर को चांदी की कीमतों में 5228 रुपए किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई।  चांदी ने सोमवार को इतिहास रच दिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, घरेलू मार्केट में चांदी एक दिन में 5,228 रु. बढ़कर 1,22,800 रु. प्रति किलो पहुंच गई। यह एक दिन की सबसे बड़ी उछाल है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी 40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वहीं इंदौर में चौरसा चांदी 124400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोना भी 2,105 रु. चढ़कर 1,04,493 रु. के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इंदौर में केडबरी गोल्ड 106500 जबकि 22 कैरेट सोने का दाम 98300 रु. प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोने और चांदी के दाम में इसलिए इतनी उछाल

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदः सितंबर में अमेरिकी फेड 0.25% कटौती कर सकता है। हाल ही में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने इसके संकेत दिए हैं।

ट्रम्प टैरिफः अमेरिकी टैरिफ नीति और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर उसके असर से अनिश्चितता बढ़ी है।

महंगाई का खतराः ब्याज दरों में कटौती और व्यापार नीति से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है।

कमोडिटी फर्म ट्रेडजीनी के सीओओ त्रिवेश डी के मुताबिक-चांदी के दाम बढ़ने की बड़ी वजह औद्योगिक डिमांड है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *