IBPS आरआरबी: 13217 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा

Saroj kanwar
2 Min Read

Job Alert: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंकों के विभिन्न पदों के लिए कुल 13,217 वैकेंसी निकाली हैं। यह पिछले पांच वर्षों में निकाली गई सबसे ज्यादा भर्ती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा तीन चरणों में होगी। प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर और दिसंबर में आयोजित होगी, जबकि मेन परीक्षा दिसंबर से फरवरी के बीच होगी। हालांकि सटीक तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं। पोस्ट का अलॉटमेंट फरवरी और मार्च में किया जाएगा। यह भर्ती ऑफिसर स्केल-1, स्केल-2 और स्केल-3 पदों के लिए होगी। अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है। जिस जोन के लिए उम्मीदवार आवेदन करेगा, उसे वहां की स्थानीय भाषा आना अनिवार्य है।

विभिन्न पदों के लिए अगल-अलग पात्रता

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), यूजी जरूरी है। स्थानीय भाषा का ज्ञान व कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है। 

ऑफिसर स्केल (पीओ): यूजी (कृषि, आईटी, मैनेजमेंट, लॉ व इको को प्राथमिकता), लोकल भाषा व आईटी। ऑफिसर स्केल-2 (जीबीओ): 50% अंकों से यूजी और दो साल का मैनेजर का अनुभव। 

स्पेशलिस्ट: यूजी व पीजी (आईटी, सीए, लॉ, मार्केटिंग, कृषि को प्राथमिकता) व एक से दो साल का कार्यानुभव। 

सीनियर मैनेजर: 50% फीसदी अंकों के साथ यूजी और बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर में पांच साल का अनुभव।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *