Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल से तीर्थ दर्शन में गई ट्रेन में विवाद, आमला स्टेशन पर 1 घंटे हुआ हंगामा

Saroj kanwar
2 Min Read

Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल से तिरुपति बालाजी के लिए गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में सोमवार की रात आमला स्टेशन से पहले जबरदस्त विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसमें यात्रियों और ट्रेन स्टाफ के बीच मारपीट भी हुई। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि ट्रेन को बैतूल जिले में आने वाले आमला स्टेशन पर रोकना पड़ा। वहां कुछ यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर उतरकर नारेबाजी कर दी।

जानकारी लगते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से बात करके समझाया। पूरी तरह चेकिंग करने के बाद लगभग एक घंटे देरी से ट्रेन आगे रवाना हुई। यह ट्रेन 28 अगस्त को मेघनगर से तीर्थ दर्शन पर निकली थी। इसमें झाबुआ जिले के लगभग 200, रतलाम जिले के 200 और उज्जैन के 172 यात्री सवार हैं। ट्रेन मंगलवार सुबह यहां पहुंच जाएगी। तीर्थ दर्शन में गए श्रद्धालुओं को परेशानियों को सामना करना पड़ा। ट्रेन के यहां पहुंचने पर विवाद की स्थिति स्पष्ट होगी। तीर्थ दर्शन प्रभारी अधिकारी महेश कुमार चौबे ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है।

खुद को यात्रा प्रबंधक बता रहे व्यक्ति ने हंगामा किया

तीर्थ दर्शन ट्रेन में एक व्यक्ति ने शराब पीकर भी यात्रियों के बीच खूब हंगामा किया। परेशान यात्रियों ने जब उससे पूछा तो उसने खुद को यात्रा प्रबंधक बताते हुए कमलेश मीणा नाम बताया। यात्रियों के अनुसार उसे जिसने भी रोकने की कोशिश की, उसके साथ विवाद किया।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *