NEET Cut Off For MBBS Government College: नीट कट ऑफ जारी Gen, OBC, SC, ST

Saroj kanwar
6 Min Read

ऐसे उम्मीदवार अभ्यर्थी जो डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तथा वर्ष 2025 में चिकित्सा संबंधी महाविद्यालय में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दी है उन सभी के लिए नीट के इस वर्ष के कट ऑफ जानने की इच्छा बहुत ही बेसब्री से है।

बताते चले की नीट की परीक्षा में सफलता हेतु हर वर्ष कट ऑफ अंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा परीक्षा की स्थिति के आधार पर हर वर्ष अलग-अलग प्रकार से कट ऑफ अंकों का संशोधन करवाया जाता है।

कट ऑफ अंकों की सबसे खास बात तो यह है कि यह सभी श्रेणियां के लिए आरक्षण के तौर पर तैयार करवाए जाते हैं जिसके चलते ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणियां के अंतर्गत आते हैं उनके लिए एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अधिक अवसर होते हैं।

नीट कट ऑफ फॉर एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज

नीट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि देश के बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रकार से भी कट ऑफ को व्यवस्थित किया जा सकता है इसके अलावा यह कट ऑफ राज्य अनुसार भी कुछ भिन्न हो सकते हैं।

हमारे सुझाव अनुसार अभ्यर्थियों ने जिन भी महाविद्यालय में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा दी है उन्हें उसी महाविद्यालय के अनुसार कट ऑफ की लिस्ट को चेक करना चाहिए ताकि उन्हें आगे किसी भी प्रकार की सुविधा न रहे।

NEET Cut Off 2025 Overview

विभाग का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नामनीट यूजी परीक्षा 2025
लेख का नामनीट कट ऑफ फॉर एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज
परीक्षा तिथि4 मई 2025
कॉउंसलिंग स्टेटसअभी जारी है
परीक्षा अंक720
कट ऑफ तिथि14 जून 2025
Result ModeOnline
CategoryResult
आधिकारिक वेबसाइटhttps://neet.nta.nic.in/

नीट की परीक्षा में कट ऑफ की महत्वता

जैसा कि हमने बताया है कि नीट की परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कट ऑफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि जो अभ्यर्थी परीक्षा में प्रदर्शन के साथ अपने कट ऑफ अंकों बराबर या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं उनके लिए ही अगले चरण यानी काउंसलिंग के लिए पात्र किया जाता है।

इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिनके अंक कट ऑफ स्तर से कम होते हैं उनके लिए परीक्षा में असफल किया जाता है जिसके बाद उन्हें अगले अवसर में प्रयास करना होता है।

NEET Category Wise Cut Off

CategoryQualifying PercentileCut Off
UR/EWS50th percentile686 – 144
OBC40th percentile143 – 113
SC40th percentile143 – 113
ST40th percentile143 – 113
UR/ EWS – PwBD45th percentile143 – 127
OBC,SC,ST PwD40th percentile126 – 113

एमबीबीएस नीट कट ऑफ को प्रभावित करने वाले कारक

नीट की परीक्षा में एमबीबीएस के कट ऑफ निम्न प्रकार के कारकों पर संशोधित किए जाते हैं:-

  • परीक्षा में अभ्यर्थियों के आवेदन की स्थिति तथा उनकी उपस्थिति कट ऑफ अंकों को प्रभावित करती है।
  • वर्ष अनुसार परीक्षा का कठिनाई स्तर भी कट ऑफ संशोधित होने का महत्वपूर्ण कारक है।
  • कठिनाई स्तर के साथ परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन भी काफी मायने रखते हैं।
  • इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों के आधार पर कट ऑफ तैयार किया जाता है।

नीट एमबीबीएस कट ऑफ कहाँ देखें

नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके लिए अपनी श्रेणी के अनुसार कट में किसी भी प्रकार की दुविधा है या फिर पर्याप्त जानकारी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है तो ऐसे में उम्मीदवारों के लिए बिना देर किए एमबीबीएस के कट ऑफ संबंधी जानकारी को ऑनलाइन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर लेना चाहिए।

इस वेबसाइट पर आपके लिए सभी कॉलेजों के कट ऑफ की जानकारी बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएगी। वेबसाइट पर सबसे अच्छी सुविधा तो यह है कि अभ्यर्थी वर्तमान आपेक्षित कट ऑफ के साथ पिछले वर्ष के कट ऑफ भी देख सकते हैं।

नीट एमबीबीएस कट ऑफ कैसे चेक करें?

  • ऑनलाइन माध्यम से नीट एमबीबीएस कट ऑफ चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर सर्च बार में क्लिक करें और कट ऑफ वाली लिंक को सर्च कर ले।
  • स्क्रीन पर लिंक प्रदर्शित हो जाने के बाद उसे क्लिक करते हुए अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंचना होगा।
  • यहां पर अपने राज्य तथा कॉलेज को सेलेक्ट करते हुए कट ऑफ की पीडीएफ को प्रदर्शित करें।
  • ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए पीडीएफ को डाउनलोड करते हुए कट ऑफ चेक कर लेना होगा।

FAQs

नीट एमबीबीएस के लिए सबसे ज्यादा आरक्षण किसे मिलता है?

नीट एमबीबीएस में सबसे ज्यादा आरक्षण अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए दिया जाता है।

नीट की परीक्षा में कट ऑफ के आधार पर सफलता के बाद आगे क्या होगा?

नीट की परीक्षा में कट ऑफ के आधार पर सफलता प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करना होगा।

नीट की परीक्षा कितने अंको के लिए होती है?

नीट की परीक्षा 720 अंकों के लिए करवाई जाती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *