Murena News: मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग पहाड़गढ़ की प्रभारी परियोजना अधिकार (सीडीपीओ) रश्मि धाकड़ ने बाना जौरा पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी सुनील धाकड़ ने झांसा देकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कराया। इस वीडियो पर फेसबुक आईडी से आरोपी सौरभ शर्मा और आकाश धाकड़ सहित अन्य लोगों ने अभद्र एवं अफ्लील टिप्पणियां कीं।
शिकायतकर्ता के अनुसार इन टिप्पणियों से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है तथा मानसिक तनाव बढ़ा है। रश्मि धाकड़ ने पुलिस से आरोपी सुनील धाकड़ सहित संबंधित व्यक्तियों पर अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।