New Fourlane Road MP: मध्य प्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल एक नया फोरलेन रोड बनाने की घोषणा की है। यह फोरलेन रोड प्रदेश के मुरैना जिले में 15 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। दरअसल कल मुख्यमंत्री मुरैना जिले की दूरी पर है। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव से पिपरसेवा की सभा में विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यहां शनि मंदिर पर शनि अमावस्या पर 8 से 10 लाख लोग आते हैं।
यहां आधी रोड फोरलेन बन चुकी है। अगर आधी और बन जाए तो लोगों को सुविधा होगी। इस पर सीएम ने कहा कि भाई साहब हमारी सरकार आपके आशीर्वाद से चल रही है। मैं अभी घोषणा करता हूं कि 15 किमी की फोरलेन सड़क बनवाएंगे। नरेंद्र सिंह ने सीएम को बताया कि शनि लोक से जुड़ा एक प्रस्ताव केंद्र के पास है। इस पर सीएम ने कहा कि इस प्रस्ताव की अक्षरसः मंजूरी होगी। इसी तरह रजौधा की सभा में ग्रामीणों की ओर से विस अध्यक्ष तोमर ने कॉलेज का नाम महाराजा मानसिंह तोमर महाविद्यालय रखने को कहा। इसे भी सीएम ने स्वीकृत कर दिया।
मुरैना में प्रारंभ होगी हाइड्रोजन इकाई
सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण सुनकर की। पिपरसेवा के मंच से उन्होंने कहा कि मुरैना में आरंभ हो रही हाइड्रोजन इकाई में कोरिया और ब्रिटेन की अग्रणी कंपनियां तकनीकी सहयोग कर रही हैं। यह परियोजना पूरे देश को ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी एनर्जी स्टोरेज जैसी अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ेगी। सीतापुर में फुटवियर एंड एक्सेसरीज क्लस्टर का विकास कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिसमें लगभग 300 करोड़ रुपए का निवेश और 1200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
उन्होंने कहा शीघ्र ही प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा आयोजन होने वाला है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और दुग्ध उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विस अध्यक्ष तोमर ने कहा कि चंबल संभाग को डिफेंस हब बनना चाहिए। यहां लोग डिफेंस में रुचि रखते हैं। डीआरडीओ को कैलारस के पास जमीन देते समय हमने एक सैनिक स्कूल की मांग की थी। यह सैनिक स्कूल मालनपुर पर बनकर तैयार हुआ।