उज्जैन में जल्द ही दो नई सड़कों के चौड़ीकरण शुरू होने की तैयारी चल रही है। जिनमें गदा पुलिया से रविशंकर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल वीडी मार्केट, निकास चौराहा से बड़ी पुलिया मार्ग शामिल हैं। दोनों ही मागों के चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है और फिलहाल शुरुआती तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
चौड़ीकरण करने वाली कंपनियों और नगर निगम के बीच कान्ट्रैक्ट से जुड़ी आखरी औपचारिकता पूरी हो सकती है, जिसके बाद कंपनी के संबंधित ठेकेदार को एलओए जारी किया जाएगा। – साथ ही वर्कऑर्डर जारी होगा। ठेकेदार को -वर्कऑर्डर देने के बाद नगर निगम के जोन कार्यालयों से नोटिस जारी किए जाएंगे।
– दरअसल चौड़ीकरण में प्रभावित मकानों की मार्किंग पहले से हो चुकी है। ऐसे में – भवन मालिकों को प्रभावित निर्माण हटाने – के लिए नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया ही बाकी है। मामले में निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि चौड़ीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व 15 दिन में – आगे का कार्य शुरू हो जाएगा।
–
671 मकान-दुकान होंगे प्रभावितः निगम अनुसार गदा पुलिया से रविशंकर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड तक चौड़ीकरण में 236 मकान प्रभावित हो रहे हैं। वहीं गाड़ी अड्डा से वीडी मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट मार्ग व्हाया जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया मार्ग तक चौड़ीकरण में 435 मकान और दुकान, 19 धार्मिक स्थल, 16 शासकीय भवन शामिल हैं।