Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश के प्रतापगढ़ नगर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यहां 400 साल पुरानी हनुमान प्रतिमा विराजमान है। मंदिर में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जो पिछले 45 वर्षों से परंपरा के रूप में चलता आ रहा है। वर्ष 2023 में मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य क्षेत्रवासियों और आस-पास के गांवों के सहयोग से शुरू हुआ था, इसका कलश स्थापना और पूर्णता समारोह जनवरी 2025 में संपन्न हुआ।
जीर्णोद्धार कार्य में अब तक 1 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की गई है। खास बात यह रही कि इसमें केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि लोगों ने श्रमदान और समयदान भी किया। मंदिर परिसर को आकर्षक व सुरक्षित बनाने के लिए चारों ओर तार फेंसिंग, पौधरोपण और विशाल लोहे का डोम बनाया गया है। परिसर में शिव पंचायत की उपस्थिति इसकी धार्मिक गरिमा को और बढ़ाती है। प्रतिदिन यहां आरती, पूजा-पाठ, सुंदरकांड, भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का आयोजन होता है।
कई प्रदेशों तक फैली मंदिर की ख्याति
इस मंदिर की ख्याति अब केवल राजस्थान तक सीमित नहीं रही, बल्कि मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह स्थान अत्यंत चमत्कारी है जिसने कई बार गांव को अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा की है। मंदिर का यह जीर्णोद्धार केवल धार्मिक आयोजन भर नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, जनसहयोग और सामूहिक शक्ति का अद्भुत उदाहरण है।