Farming Tips: धान की फसल को कीटों से बचाने के लिए आज ही अपनाएं ये उपाय, बस करना होगा ये काम 

Saroj kanwar
2 Min Read

Paddy Farming Tips : इस मौसम में किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपाई की हुई है. बारिश के कारण धान की फसल में कीट हमला कर देते है. जिससे धान की सेवन करने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है.

आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप खतरनाक रोगों को दूर कर सकते है. धान पर जो कीट हमला कर रहे है उससे कंडुआ रोग हो सकता है. ये धान की बालियों को उस समय अपनी चपेट में लेता है जब वे फूल बनने की अवस्था में होती हैं.

ये रोग तेज नमी और 25 से 35 डिग्री तापमान से होता है. ये हवा से एक खेत से दूसरे खेत तक पहुँचकर बाकी फसलों का खराब कर देते है. कंडुआ रोग लगने पर धान की बालियों पर हरे-पीले या नारंगी रंग के फफूंद जैसे गोलाकार ढेले बनने लगते हैं.

इन ढेलों के कारण धान के दाने पूरी तरह से नष्ट हो जाते है. धान की फसल नष्ट होने के बाद किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इन फसलों को कीट से बचाने के लिए संक्रमित बालियों को खेत से हटाकर नष्ट कर दें.

उसके बाद बालियों के शुरुआती अवस्था में टेबुकोनाज़ोल और ट्रायफ्लोक्सी स्ट्रोबिन जैसे फफूंदनाशकों का छिड़काव जरूर करें.

आगे के लिए इस बात का खास ध्यान दें कि धान की रोपाई करने से पहले  पौधों की जड़ों को कार्बेन्डाज़िम के घोल में डुबोकर फिर धान की रोपाई करें. इससे  फसल को कवकजन्य रोगों से सुरक्षित रखा जा सकता है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *