Bed Bugs Home Remedies: इन घरेलू उपाय से दूर होगी खटमलों की समस्या, बस करना होगा ये काम 

Saroj kanwar
3 Min Read

Bed Bugs Treatment At Home : हर एक मौसम में खटमल की समस्या बढ़ती रहती है. खटमल की समस्या हमारी रातों की नींद खराब कर देते है. साथ ही हमारे शरीर पर भी बुरा असर डालते है. खटमलों से परेशान होकर लोग कई तरह की कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते है.

 कीटनाशक दवा हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकते है. आज हम आपको खटमलों से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है, जिसकी मदद से आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी. 

खटमल भगाने के सबसे आसान तरीके- 

गर्म पानी से धोएं बेडशीट और तकिये

घर के गद्दों, चादरों और तकियों में खटमल सबसे ज्यादा होता है. खटमलों से बचाने के लिए गद्दों, चादरों, कंबल और तकियों को हफ्ते में एक बार गर्म पानी से धोना चाहिए.

गर्म पानी से खटमल और इनके अंडे आसानी से नष्ट हो जाते हैं. इन चीजों को गर्म पानी से अच्छे से धोने के बाद धूप में अच्छे से सुखाएं. 

नीम के पत्तों का धुआं

कहा जाता है नीम हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. साथ ही नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और कीटनाशक गुण पाए जाते हैं. अगर आप नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर उसका धुआं कमरे करते है तो इससे मच्छर और अन्य कीड़े भी दूर होते है.

इसके अलावा, आप नीम के तेल को गद्दों और बेड के कोनों में छिड़क सकते है. नीम के तेल की गंध से खटमल पास नहीं आते. 

सूरज की रोशनी का इस्तेमाल

गद्दों, तकियों और कंबल को समय-समय पर तेज धूप में रखना चाहिए. क्योंकि अंधेरे और नम जगह पर खटमल ज्यादा पनपते है. अगर आप गद्दों, तकियों और कंबल को धूप में रखते है तो सूरज की रोशनी से  खटमल व उनके अंडे मर जाते हैं. 

घर को साफ-सुथरा रखें

खटमल से बचने के लिए घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए. गंदगी और धूलभरी जगहों खटमल पनपते है. हर रोज घर की अच्छे से सफाई करें. समय-समय पर कार्पेट, सोफा और पर्दों की वैक्यूम क्लीनिंग करवाते रहें. 

गद्दे को कवर करें

कई बार गद्दों के कवर में खटमल छिप जाते है, जिसे निकालना मुश्किल होता है. समय-समय से गद्दों के कवर का साफ और अच्छे से धोना चाहिए. गद्दों को खास कवर से ढककर रखना चाहिए, इससे खटमल अंदर नहीं घूसते. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *