Gutel Trees : हाल ही में एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यूपी के बाराबंकी के देवा क्षेत्र मेला ऑडिटोरियम के पास स्थित गुटेल के पेड़ से कई दिनों से पानी की बूंदें टपक रही हैं. आसपास के गांवों में ये खबर आग की तरह फैल रही है.
इस पेड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. खासकर महिलाओं का कहना है कि ये एक दैवीय चमत्कार है. यहां महिलाएं पेड़ पर रोली-चंदन का तिलक लगा रही है और धूप और अगरबत्ती भी जला रही है.
ज्यादातर महिलाएं पेड़ से टपक रहे पानी को अपने हाथ में लेकर मन्नतें मांग रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सामान्य स्थिति में पेड़ से इस तरह पानी का टपकना असंभव है. गांव को लोगों का मानना है कि ये भगवान की कृपा का प्रतीक है.
लेकिन वन विभाग ने इस दावे को खारिज कर दिया है. वन विभाग ने बताया कि गुटेल प्रजाति का पेड़ मौजूदा बारिश के समय में भूगर्भीय जलस्तर काफी ऊपर है. इस वजह से पेड़ की जड़ों में मौजूद नमी तने के जरिए बाहर आती है और पानी की बूंदों के रूप में दिखती है.
यह एक पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे चमत्कार मानना अंधविश्वास होगा. बढ़ती भीड़ को देख कर पुलिस वहां लोगों को समझा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी तरह के अंधविश्वास में न फंसें.