Koderma Yamaha Bike News : जैसे की आप सभी को पता है कि 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. ज्यादातर जगहों पर इस दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते है.
शिक्षक दिवस पर विभिन्न संस्थानों की ओर से शिक्षकों के लिए विशेष योजनाएं और ऑफर दिए जाते है. हाल ही में कोडरमा के झुमरी तिलैया के बाईपास रोड स्थित ए.आर. यामाहा इंटरप्राइजेज ने जिले के शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है.
शिक्षक दिवस के अवसर पर शोरूम के मैनेजर ने यामाहा स्कूटर की खरीद पर शिक्षकों को स्कूटर-बाइक पर 15000 तक छूट दी जाएगी. साथ ही 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे.
इस वाउचर में शिक्षकों को एक हेलमेट, बॉडी कवर, स्मार्ट वॉच और कैरी बैग दिया जाएगा. बाइक खरीदने पर 10000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. आप इस वाउचर को शहर के किसी भी शॉपिंग मॉल में उपयोग कर सकते है.
इसके लिए ग्राहक को मात्र ₹500 में बुकिंग करके इस योजना का लाभ उठा सकते है. साथ ही शोरूम में जीरो डाउन पेमेंट ईएमआई सुविधा भी उपलब्ध है. वाहन की फाइनेंस के लिए केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल की जरूरत होगी.
यामाहा कंपनी के स्कूटर और बाइक के इंजन पर पूरे 10 साल की वारंटी दी जाएगी. अगर 10 साल में इंजन में कोई खराबी आती है तो कंपनी वाहन की निशुल्क मरम्मत करके देगी.